चंबा जिला के उपमंडल सलूणी के बिचूणी गांव में हुआ हादसा
चंबा जिला के उपमंडल सलूणी के तहत आने वाले बिचूणी गांव की युवती किरण देवी पुत्री चंदू राम निवासी गांव बिचूणी डाकघर खरोठी ने घर में मोबाइल को चार्जिंग पर लगाया। इसके साथ ही वह मोबाइल का इस्तेमाल भी करने लगी। इसी दौरान अचानक मोबाइल में एक जोरदार धमाका हुआ तथा वह फट गया। मोबाइल में धमाका होते ही युवती के कपड़े में आग लग गई। इससे युवती का शरीर काफी झुलस गया। इस हादसे के बाद स्वजन युवती के पास पहुंचे तथा देर न करते हुए उसे मेडिकल कालेज चंबा ले आए। मेडिकल कालेज चंबा में पहुंचने पर चिकित्सकों ने युवती का प्राथमिक उपचार किया। चूंकि, युवती की हालत गंभीर थी। ऐसे में चिकित्सकों ने उसे आगामी उपचार के लिए मेडिकल कालेज टांडा रैफर कर दिया।
चार्जिंग पर फोन का इस्तेमाल करने से फटता क्यों है?
-मोबाइल को अधिक देर तक चार्जिंग पर लगाए रखने से बैटरी ओवरचार्ज हो सकती है। इससे बैटरी फट सकती है।
-चार्जिंग के समय रेडिएशन अधिक रहती है। इससे बैटरी गर्म होती है, जिससे ब्लास्ट हो सकता है।
-बैटरी के सेल डेड होते रहने से मोबाइल के अंदर के केमिकल में बदलाव आते हैं और बैटरी फट सकती है।
-लंबे समय तक इस्तेमाल करने से मोबाइल गर्म होकर फट सकता है।
क्या कहते हैं चकित्सा अधीक्षक?
मेडिकल कालेज चंबा के चिकित्सा अधीक्षक डा. विशाल महाजन ने बताया कि मोबाइल फटने से युवती के झुलसने का मामला सामने आया है। युवती के झुलसने के बाद परिजनों ने उसे मेडिकल कालेज चंबा में उपचार के लिए लाया था। यहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद युवती को मेडिकल कालेज टांडा रैफर किया गया है।
