ये भी लगाए आरोप
पंचायत प्रतिनिधियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि गत अक्टूबर माह में हुई पंचायत की बैठक में प्रधान सुनो देवी ने सभी सदस्यों को कहा है कि वे अपने-अपने वार्डों के प्राथमिकता के आधार पर करवाए जाने वाले कार्यों की सूची उन्हें दें, ताकि कार्यों के अनुबंध करवाए जा सकें। इस पर सभी पंचायत प्रतिनिधियों की ओर से उन्हें यह सूची सौंप दी गई। इस दौरान पंचायत प्रधान व सचिव से आग्रह किया गया कि उक्त सभी कार्य पंचायत की कार्यवाही सूची में दर्ज करवाए जाएं। लेकिन, प्रधान की ओर से सचिव से कहा गया कि इन कार्यों को फिलहाल कार्यवाही रजिस्टर में दर्ज न करें। गत 26 सितंबर को आयोजित बैठक में जो कार्य अनुबंध में डाले हैं। पहले वे करवाए जाएंगे। उसके बाद ही अन्य कार्य करवाए जाएंगे। इस पर प्रधान से वार्ड सदस्यों व उपप्रधान ने पूछा कि 26 सितंबर की मासिक बैठक में कोई भी कार्य नहीं डाला गया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधान व पूर्व सचिव मासिक बैठक में 144 कार्यों की सूची अनुबंध के लिए बनवाई, जिसमें अधिकतर कार्य अपने चहेतों के नाम पर डाले गए। इसमें वार्ड सात में 55 लाख के कार्य डाले गए हैं।
क्या कहती हैं पंचायत प्रधान
क्या कहते हैं उपायुक्त चंबा
उपायुक्त चंबा मुकेश रेप्सवाल ने बताया कि ग्राम पंचायत बकाण के उपप्रधान व वार्ड सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मिला है। मामले की छानबीन करवाई जाएगी। इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।