चंबा-पठानकोट एनएच(Chamba-Pathankot NH) पर पुलिस ने लगा रखा था नाका
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सदर चंबा की टीम ने वीरवार देर रात चंबा-पठानकोट एनएच पर मुकरेठी वर्षा शालिका के नजदीक नाकाबंदी की थी। नाकाबंदी के दौरान पुलिस टीम उक्त मार्ग से आवाजाही करने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी बीच एक कार नंबर एचपी-47-6194 भी एनएच पर आ रही थी। जैसे ही पुलिस टीम ने कार को देखा तो उसे जांच के लिए रोका गया। पुलिस टीम ने जब कार में सवार व्यक्तियों से पूछताछ शुरू की तो वे घबरा गए। संदेह के आधार पर पुलिस ने कार की तलाशी ली। तलाशी लेने पर कार में से 12.10 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना नाम प्रवीण कुमार निवासी गांव लुठनू डाकघर बाथरी तहसील डलहौजी जिला चंबा और जोरावर सिंह व हरप्रीत सिंह निवासी बटाला जिला गुरदासपुर पंजाब बताया। पुलिस की ओर से की गई इस कार्रवाई से चिट्टा बेचने वालों में हड़कंप मच गया है।
क्या कहती हैं एएसपी चंबा
एएसपी चंबा शिवानी मेहला ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि वीरवार देर रात के समय चंबा-पठानकोट एनएच पर लगाए नाके के दौरान तीन आरोपियों को 12.10 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया है। तीनों को वीरवार को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट से तीनों को तीन दिन की पुलिस रिमांड मिली है। अब पुलिस तीनों से उक्त मामले को लेकर गहनता के साथ पूछताछ करेगी।
