13 साल पहले हुई थी शादी
मृतक महिला की मां चीनो देवी का कहना था कि करीब 13 साल पहले उनकी बेटी अनु कुमारी की शादी सलूणी के भेलु से गवालू पंचायत के बरनाल गांव में हुई थी। अब उनके दो बच्चे भी हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा थाख्, कि उनकी लड़की को ससुराल वालों ने कई बार मारा पीटा। यह मामला पुलिस के पास भी कई बार पहुंचा। ससुराल वालों की हर रोज की डांट से तंग आकर बेटी मायके में आ जाती थी, लेकिन बच्चाें की वजह से फिर वापिस चली जाती थी।
तीन माह पहले रात को मिली थी अनुू को सांप के काटने की सूचना
तीन माह पहले उसके ससुराल वालों ने उन्हें देर रात सूचना दी कि उनकी बेटी अनु को सांप ने काटा है, जिससे उसकी मौत हो गई है। जब मायके वालों ने वहां पहुंच कर देखा तो सांप के काटने जैसा न तो उसे निशान था और न ही किसी तरह का शरीर में जहर चढ़ा था। जब वहां जाकर देखा तो बेटी का हाल बेहाल था। शरीर में हर जगह जख्म ही जख्म थे। उसकी पहचान तक नहीं हा पा रही थी। मायका पक्ष ने शक के आधार पर पुलिस को मौके पर बुलाया व बेटी के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया, अब उसकी रिपोर्ट आ गई, उसमें भी किसी भी तरह के सांप के काटे जाने के साक्ष्य नहीं पाए गए हैं।
पुलिस से की छानबीन कर कड़ी कार्रवाई की मांग
महिला के मायके पक्ष की ओर से पुलिस थाना किहार में पहुंच कर पुलिस से इस मामले की छानबीन कर आरोपितों को कड़ी सजा देने की मांग की थी। जिसके बाद पुलिस ने मृतक महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है। इस बारे में डीएसपी सलूणी रंजन शर्मा ने बताया कि मृतक महिला के पति को गिरफ्तार करने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, कोर्ट से उन्हें पांच दिन का रिमांड मिला है।
