जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी रविवार(24 नवंबर) को पहुंचेंगे चंबा प्रवास पर, कार्यक्रम में हुआ आंशिक बदलाव

News88 Network, Chamba : राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी(Revenue, Horticulture, Tribal Development and Public Grievance Redressal Minister Jagat Singh Negi) के चंबा प्रवास(Chamba stay) में आंशिक बदलाव हुआ है। 

जनजातीय विकास मंत्री, जगत सिंह नेगी


संशोधित प्रवास कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विभागीय प्रवक्ता ने बताया कि राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी 24 नवंबर को सांय साढ़े पांच बजे खजियार पहुंचेगे और उनका रात्रि ठहराव वन विश्राम गृह खजियार में रहेगा। 25 नवंबर को जगत सिंह नेगी लघु सचिवालय भरमौर के सम्मेलन कक्ष में सुबह 11 बजे परियोजना सलाहकार समिति तथा दोपहर दो बजे स्थानीय क्षेत्र विकास समिति भरमौर की होने वाली बैठक की अध्यक्षता करेंगे। उनका रात्रि ठहराव लोक निर्माण विश्राम गृह भरमौर ही में रहेगा।


26 नवंबर को भरमौर में जनजातीय गौरव दिवस का बनेंगे हिस्सा

26 नवंबर को जनजातीय विकास मंत्री भरमौर में सुबह 10 बजे जनजातीय गौरव दिवस के समापन समारोह के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। इसी दिन दोपहर बाद दो बजे जगत सिंह नेगी चंबा के लिए रवाना होंगे और चार बजे सीएसआर के संबंध में चंबा में होने वाली बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसमें सदर विधायक चंबा नीरज नैयर, उपायुक्त चंबा, कार्यकारी निदेशक और सभी महाप्रबंधक एनएचपीसी चमेरा परियोजना चरण-एक, दो और तीन विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि 26 नवंबर को जनजाति विकास मंत्री का रात्रि ठहराव लोक निर्माण विश्राम गृह डलहौजी में रहेगा। 27 नवंबर को जनजातीय विकास मंत्री सुबह नौ बजे डलहौजी से धर्मशाला के लिए रवाना होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने