News88 Network, Chamba : आहिल्या हालीडेज व नाट आन मैप एचटूओ हाउस चमीणू(Ahilya Holidays and Not on Map H2O House Chaminu) की ओर से बुधवार को एचटूओ हाउस एवं एचटूओ आनंदम(H2O House) में चंबा रूमाल पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें 15 अमेरिकन व ब्रिटिश कला प्रेमियों ने भाग लेते हुए चंबा रूमाल का महत्व जानने के साथ ही इसे तैयार करने के बारे में जानकारी हासिल की। पद्मश्री ललिता वकील, नेशनल अवार्डी अंजली वकील, नेशनल अवार्डी दिनेश कुमारी, स्टेट अवार्डी इंदू शर्मा, परीक्षित शर्मा तथा ज्योति नाथ ने कला प्रेमियों चंबा रुमाल के तैयार करने के बारे में विस्तार से बताया। कार्यशाला में पहुंचने पर आहिल्या हालीडेज व नाट आन मैप एचटूओ हाउस चमीणू की ओर से कला प्रेमियों का भव्य स्वागत किया गया।

और.... छात्रों व कलाकारों संग झूम उठे विदेशी कला प्रेमी
इस दौरान चंबा के किड्स इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सुल्तानपुर की छात्राओं ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से मौजूद सभी लोगों का मन मोह लिया। गदयाली नृत्य भी आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा। छात्राओं की ओर से दी गई प्रस्तुतियों को विदेशी कला प्रेमियों की ओर से भी खूब सराहना मिली। इतनी ही नहीं विदेशी कला प्रेमी छात्रों व कलाकारों के साथ गदयाली नाटी पर झूमते हुए भी नजर आए।
चंबा रुमाल की दी पूरी जानकारी
पदमश्री ललिता वकील व नेशनल अवार्डी अंजली वकील सहित अन्य कलाकारों ने कहा कि कला प्रेमियों को कला के बारे में शुरू से लेकर अब तक हुए विकास के बारे में बताया गया। इस दौरान चंबा रिडिस्कवर स्वयं सहायता समूह ने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों के लिए खाने से लेकर जलपान आदि की व्यवस्था की। व्यवस्थाओं से भी कला प्रेमी काफी संतुष्ट नजर आए। इसके अलावा अमित वकील, मनुज शर्मा, राजेश, अनूप कुमार, तनविंदर सिंह, विकास, बुद्धी सिंह, मगनदीप सिंह आदि भी इस कार्यशाला में मौजूद रहे।
क्या कहती हैं आहिल्या हालीडेज की संचालक
आहिल्या हालीडेज की संचालक ईशा शर्मा ने बताया कि चंबा रुमाल व संस्कृति से कला प्रेमियों को अवगत करवाने के उद्देश्य से चमीणू में स्थित एचटूओ हाउस व एचटूओ आनंदम में आयोजित कार्यशाला में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं। इस दौरान अमेरिकन व ब्रिटिश कला प्रेमियों के दल को चंबा की संस्कृति व कला से रूबरू करवाया गया।
क्या कहती हैं एचटूओ संचालक
एचटूओ हाउस व एचटूओ आनंदम की संचालक रेणू शर्मा ने बताया कि एचटूओ हाउस में आयोजित कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य देश सहित विदेश के कला प्रेमियों को चंबा की कला व संस्कृति से रूबरू करवाना था। यहां पहुंचे कला प्रेमियों को जब चंबा की कला व संस्कृति से अवगत करवाया गया तो वे काफी खुश हुए। उन्होंने यहां की कला व संस्कृति की खूब सराहना की। इस प्रकार के कार्यक्रमों से संस्कृति व कला का प्रसार किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसके बारे में जानकारी मिल सके।