पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार
चंबा जिला में नाबालिग लड़की के साथ संबंध बनाकर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में पुलिस ने नाबालिग लड़की की शिकायत पर आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार करने के साथ ही उसे चंबा न्यायालय( Chamba Court) में पेश किया। न्यायालय ने आरोपी युवक को न्यायिक हिरासत में भेजा है। पुलिस आरोपी युवक को अब छह दिसंबर को फिर से न्यायालय( चंबा कोर्ट) में पेश करेगी।
23 नवंबर को पीड़िता ने पुलिस में की थी शिकायत
महिला पुलिस थाना चंबा में गत 23 नवंबर को नाबालिग लड़की ने पुलिस से इस मामले में शिकायत की थी। पुलिस को दी गई शिकायत में लड़की ने बताया था कि उसकी आरोपित युवक के साथ फेसबुक के माध्यम से दोस्ती की थी। दोस्ती थोड़ी गहरी हुई तो आरोपित ने उसे मिलने के लिए बुलाया। इस दौरान उसने उसके साथ संबंध बनाए। साथ ही एक वीडियो भी बना लिया। इसके बाद भी आरोपित युवक नाबालिग लड़की को मिलने के लिए बुलाता रहा। लेकिन, लड़की ने मिलने के इनकार कर कर दिया। तब युवक ने युवती को धमकी दी कि यदि वह उससे मिलने नहीं आई तो वह उसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर देगा।
धमकी मिलने पर भी नहीं गई मिलने तो किया वीडियो वायरल
उसकी धमकी के बाद भी जब लड़की उससे मिलने नहीं गई तो आरोपित ने उसका वीडियो लड़की की आईडी से ही वायरल कर दिया। जैसे ही नाबालिग लड़की को इस बारे में पता चला तो उसने अपने स्वजनों सहित पहुंचकर महिला थाना चंबा में आरोपित युवक के खिलाफ शिकायत दी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
क्या कहते हैं एसपी चंबा
एसपी चंबा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि नाबालिग लड़की की शिकायत पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। अब छह दिसंबर को उसे फिर से न्यायालय में पेश किया जाएगा।
.webp)