दूसरा सेमीफाइनल राजकीय महाविद्यालय ऊना और राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर के बीच में खेला जाएगा। प्रतियोगिता का फाइनल मैच शुक्रवार को खेला जाएगा। इस दौरान प्रतियोगिता का विधिवत समापन किया जाएगा।
ये मुकाबले भी रहे खास
इससे पूर्व हुए मुकाबलों में राजकीय महाविद्यालय मंडी ने राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं को 3-0 से, चौथे मैच में राजकीय महाविद्यालय ऊना ने राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर को 3-0 से, पांचवे मैच में राजकीय महाविद्यालय एमएलएसएम सुंदरनगर ने राजकीय महाविद्यालय चंबा को 3-0 से तथा छठे मैच में राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर ने राजकीय महाविद्यालय कुल्लू को 4-0 से हरा दिया। प्रतियोगिता के पहले सत्र में राजकीय महाविद्यालय लिल्ह कोठी के प्राचार्य डा. शिव दयाल शर्मा व दूसरे सत्र में राजकीय महाविद्यालय सलूणी के प्राचार्य डा. मोहिंदर सलारिया मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। राजकीय महाविद्यालय चंबा के प्राचार्य डा. मदन लाल गुलेरिया की ओर से मुख्यातिथि व विशिष्ट अतिथियों को सम्मानित किया गया।
प्रदेश के महाविद्यालयों की 10 हॉकी टीमें ले रही भाग
शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष एवं प्रतियोगिता के आयोजन सचिव सचिन मेहरा ने कहा कि उक्त हाकी प्रतियोगिता के दौरान हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय व सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी से संबंध विभिन्न महाविद्यालयों की 10 टीमें भाग ले रही हैं। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं, जिससे चौगान में बैठे दर्शकों का भी खूब मनोरंजन हो रहा है। कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन प्रो. सचिन ठाकुर की ओर से किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के अध्यापक, खिलाड़ी व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

